Sunday, 27 November 2016

Hindi Gk

1. गैस वेल्डिंग में निम्न में से किस ईंधन का प्रयोग होता है?
(A) एलपीजी
(B)
इथिलीन
(C)
मेथेन
(D)
एसिटिलीन
2. सिन्धु नदी की निम्न सहायक नदियाँ सिन्धु नदी में उत्तर से दक्षिण की ओर किस क्रम में मिलती हैं?
1. चिनाब
2.
झेलम
3.
रावी
4.
सतलज
निम्न कूट का प्रयोग कर उत्तर दें
(A) 4, 3, 1, 2
(B) 2, 3, 1, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 2, 1, 3, 4
3. निम्न में से कौन सा रोग हवा के माध्यम फैल सकता है?(A) डेंगू
(B)
यक्ष्मा
(C) HIV-AIDS
(D)
गलगण्ड
4. भारत के दक्षिण-मध्य भागों में आमतौर पर तालाबों से सिंचाई (Tank Irrigation) की जाती है। इसका क्या कारण हो सकता है?
1. उथले भू-जल की अपर्याप्त मात्रा
2.
अरन्ध्र चट्टानों से बने पठार
3.
लहरदार भू-क्षेत्र का मानव निर्मित तालाबों मे वर्षा जल के संचय का सहायक होना
निम्न कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर दें
(A) केवल 1
(B)
केवल 1 और 2
(C)
केवल 2 और 3
(D) 1, 2
और 3
6. सोडियम धातु को किसमें रखा जाता है?
(A) अल्कोहल में
(B)
मिट्टी के तेल में
(C)
पानी में
(D)
हाइड्रक्लोरिक अम्ल में
7. सीसे वाला पेंसिल (lead pencils) बनाने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) चारकोल
(B)
ग्रफाइट
(C)
कोक
(D)
कार्बन छड़ें
8. भारत के संविधान की नौवीं अनुसूची के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
1. इसे 73वें संवैधानिक संशोधन (1993) के द्वारा जोड़ा गया था।
2.
इसमें वे कानून, जो न्यायिक समीक्षा के दायरे से परे हैं भी शामिल है।
3.
इन अनुसूची में सम्मिलित विषयों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
4.
नौवीं अनुसूची में निहित कानून मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों से संबंधित हैं।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 3
और 4
(D)
केवल 3
9. पंजाब नौजवान भारत सभा के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा विवरण सर्वथा उपयुक्त है?
(A) वह युवाओं, किसानों और श्रमिकों के बीच राजनीतिक कार्य करने की आकांक्षा रखती थी
(B) वह छात्रों के बीच क्रांति के दर्शन के प्रसार करने की आकांक्षा रखती थी
(C)
वह कार्यकर्ताओं के बीच विरोधी साम्राज्यवाद के बारे में विचार विमर्श आरंभ करने की आकांक्षा रखती थी
(D)
वह पंजाब में एक ट्रेड यूनियन आंदोलन के गठन में सहायक होने की आकांक्षा रखती थी
10. वस्तुओं के दाम में वृद्धि का अर्थ है
(A) मुद्रा के मूल्य में वृद्धि
(B)
मुद्रा के मूल्य में ह्रास
(C)
वस्तुओं के गुण में वृद्धि
(D)
मुद्रा के मूल्य में ह्रास तथा वस्तुओं के गुण में वृद्धि










No comments:

Post a Comment