1. भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं
— उत्तर प्रदेश
2. जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है— 6 माह
3. जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया
— 1965 में
4. राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है
— राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति
5. राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई
-18 फरवरी, 2010
6. घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है
-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य
7. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है
-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)
8. किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है
-शिशु व मातृत्व दर
9. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई
-1 अप्रैल, 1979 में
10. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है
-7 से 9%
No comments:
Post a Comment