1. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है
-पांच
2. राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है
-झालावाड़
3. राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है
-उदयपुर
4. वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है
-भीलवाड़ा
5. सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया
-अरूणा राय
6. राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है
-अजमेर
7. राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं
-दामोदरलाल व्यास
8. राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है-हनुमानगढ़
9. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है
-बांसवाड़ा व डूंगरपुर
10. गुरूशिखर की ऊँचाई है
-1722 मीटर
No comments:
Post a Comment