Saturday, 3 December 2016

राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा सामान्य ज्ञान

1.पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में शीत काल में होने वाली वर्षा कहलाती है
मावठ
2. गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह उपस्थित हैं
सीकर में
3. जिप्सम के उत्पादन के लिए आजादी के पहले और आज भी अग्रणी है
-बीकानेर
4. राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्सरचंना कार्यक्रम को सहयोग दे रहा है
-विश्व बैंक
5. विश्वासयोजना का सम्बन्ध है
-विकलांगों से
6. राजस्थान के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे
-चंदनमल बैद
7. बैद देव सोमनाथ मेला किस जिले में भरता है
-डूंगरपुर
8. चित्र कला के लिए प्रसिद्ध संग्रहालयसरस्वती भण्डारकहां है
-उदयपुर
8. कौनसी सम वर्षा रेखा राजस्थान को दो लगभग बराबर भागों में बाँटती है
-50 सेमी रेखा
9. राजस्थान में वर्ष में सबसे अधिक दिनों तक वर्षा किस स्थान पर होती है
- माउंट आबू पर
10. उस्ता कला को बीकानेर के यही शासक भारत में लाये थे 
-रायसिंह


No comments:

Post a Comment