Tuesday, 16 February 2016

हिंदी में जी.के.

1. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया ? -- जोन्स साल्क ने
2. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक है? -- बुध
3. भारत मेँ साइमन कमीशन कब आया ? -- 1927
4. भगत सिंह के साथ केन्द्रीय असेंबली मे बम फेकने के कारण कौन गिरफ़्तार हुआ था? -- बटुकेस्वर दत
5. संसार का सबसे प्राचीन भाषा है -- संस्कृत
6. गरसोप्पा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?-- शरावती
7. "मिले सुर मेरा तुम्हारा" लिखा है -- सुरेश माथुर
8. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वाला मुखी पर्वत है ? -- कोटोपैक्सी
9. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं? -- प्लीहा
10. मानव हृदय का एक मिनट में कितनी बार स्पंदन होता है? -- बहत्तर बार
11. योजना आयोग को कब समाप्त किया गया था ? -- 15 अगस्त 2014
12. मनुष्य की एक कोशिका में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं? -- 23
13. "पैराडाइज लास्ट" पुस्तक की रचना किसने है? -- जॉन मिल्टन
14. बैंक नोट जारी करने वाला पहला देश कौन सा है ? -- स्वीडन
15. संसद की स्वीकृति के पश्चात राष्ट्रपति शासन कितने दिन प्रभावी रहता हैं? -- : माह
16. "रंगोली" कहॉ की प्रमुख लोक कला है? -- महाराष्ट्र की
17. भारत में कितने राज्य केन्द्रशसित प्रदेश हैं? -- 29 राज्य 7 केन्द्रशासित प्रदेश
18. विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान किस देश का है? -- भारतीय संविधान
19. संसद के तीन सत्र कौन-कौन से होते हैं? -- बजट सत्र, मानसून सत्र,शीतकालीन सत्र
20. जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे और किस पार्टी की सरकार थी?
 क्लीमेण्ट एटली, लेबर पार्टी
21. न्यूट्रान की खोज किसने की? -- जेम्स चैडविक
22. किस गायिका को सुर की रानी कहा जाता है? -- लता मंगेशकर
23. भारत का पहला बोलने चलचित्र कौनसा था ? -- आलम आरा
24. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर है -- परम
25. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है -- सहारा
26. भारत के राष्ट्रिय प्रतीक सत्यमेव जयते में कितने मुँख हैं ? -- 4
27. विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है ? -- हमिंग बर्ड
28. महलों का शहर किसे कहा जाता है ? -- कोलकाता
29. फेसबुक की स्थापना हुई थी ? -- 2004
30. कोशिका का इंजन किसे कहते है ? – माइटोकानड्रीया
31. हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है ? -- खनिज
32. पहला 'उपग्रह' सफल रूप से कब छोड़ा गया था ? -- 19 मार्च, 1973
33. इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है ? -- अल्ट्रा-वॉयलट
34. कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है? -- लगभग 24 घंटे
35. डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ ? -- मेघालय
36. कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है ? -- दो
37. 'हाईड्रोजन बम्ब' किस सिद्वांत पर आधारित है ? -- नाभिकीय विखंडन
38. सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है ? -- सोल्डर
39. "कोकरोच" (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है ? -- सफ़ेद
40. भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है -- यांत्रिक उर्जा में





No comments:

Post a Comment