Friday, 19 February 2016

सामान्य ज्ञान

1. पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है?
उत्तर : उत्तर विषुवतीय धारा
2. लोदी वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम राजधानी को दिल्ली से आगरा स्थानांतरित किया?
उत्तर : सिकन्दर लोदी
3. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गवाँ देगा, यदि वह सत्रों से निरन्तर अनुपस्थित रहे
उत्तर : 60 दिन
4. प्रथम विश्व युद्ध के समय किसको ‘रिक्रूटिंग सार्जेण्ट’ कहा गया ?
उत्तर : महात्मा गाँधी
5. दिल्ली सल्तनत में इक्ता प्रणाली का प्रारम्भ किसने किया ?
उत्तर : इल्तुतमिश
6. किसको ‘मदर आॅफ इण्डियन रिवॅाल्यूशन’ कहा जाता है ?
उत्तर : मैडम कामा
7. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
उत्तर : 9 दिसम्बर, 1946
8. एशिया की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
उत्तर : यांगटीसी नदी
9. क्रिकेट बैट के लिए ‘बिलो’ कहाँ से प्राप्त होता है?
उत्तर : शंकुवृक्षी वन
10. कौन-सा नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है?
उत्तर : लिम्पोपो
11. कोलकाता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
उत्तर : 1773 का विनियामक अधिनियम
12. बीजापुर अपनी किस चीज के लिए जाना जाता है?
उत्तर : गोल गुम्बज
13. जनवरी, 2013 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का शताब्दी सत्र कहाँ पर आयोजित हुआ?
उत्तर : कोलकाता
14. प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेरगिल जन्मस्थान है
उत्तर : हंगरी
15. रूस के पॅापुलिस्ट आंदोलन ‘अराजकतावाद’ के सहस्थापक सदस्य कौन था ?
उत्तर : मिखॅायल बैक्यूनिन
16. फनवरी, 2013 में किस घोटाले ने यूरोपीय यूनियन को हिला दिया?
उत्तर : घोड़े का मांस
17. पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है ?
उत्तर : यकृत
18. आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखाई देता है ?
उत्तर : लघुत्तर तरंगदैध्र्यों का प्रकीर्णन
19. महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?
उत्तर : जमाली
20. प्रोटीन्स किससे पचते है ?
उत्तर : लाइपेस
21. पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है ?
उत्तर : कैल्शियम
22. पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है?
दूषित भोजन तथा जल से
23. डेसीबल का प्रयोग क्या मापने के लिए होता है
ध्वनि की तरीवता को
24. गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहॉ किया??
बोधगया

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. अफगानिस्तान की संसद को क्या कह कर पुकारा जाता है
शोरा 
2. पृथ्वी अपने कक्षा तल से कितनेडिग्री झुकी है?
23½°
3. नींबू में को न सा अमल है
citric acid
4. संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
जॉर्ज वाशिंगटन
5. विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
5 जून
6. 'अकबर नामा' नामक पुस्तक की रचना किसने की?
अबुल फजल
7. इब्नबतूता कहाँ से आया था-
मोरक्का
8. कौन सी वस्तु हजारों साल तक खराब नहीं होती
शहद
9. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है
7
10. ईश्वर में आस्था रखने वाले को क्या कहते हैं ?
आस्तिक
11. भारत सबसे ज्यादा कौन सी चीज निर्यात करता है
चाय
12. लाख बख्स के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक-
कुतुबुद्दिन ऐबक
13. पहला क्रिकेट विश्व कप कब खेल गया?
1975
14. ‘‘सबसे तेज’’ नाम पंक्ति के साथ प्रसारण कौन करता है?
आजतक
15. एशिया का सबसे बडा आवासीय विश्वविद्यालय कौन सा है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
16. भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है?
17
17. बी.एस.एफ का पूर्ण रूप क्या है
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स
18. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी है ?
स्टेपिस
19. प्रथम भारतीय महिला जिसने अंतरिक्ष की यात्रा की हैं?
कल्पना चावला

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. भारत में पहली कोयले की खान - रानीगंज (1820)

2. भारत की पहली ट्रेन - मुम्बई से ठाणे (1853)

3. भारत का पहला राकेट - रोहणी (1967)

4. भारत का पहला उपग्रह - आर्यभट् (1975)

5. भारत की पहली इस्पात फैक्टी - टाडा जमशेदपुर (1907)

6. भारत का पहला कृषि विश्व विद्यालय - पंतनगर विश्व

विद्यालय(1960)
7. भारत का पहला नेशनल पार्क - जिम कार्बेट (1935)


8. भारत की पहली हवाई उड़ान - इलाहाबाद से नैनी (1911)


9. भारत का पहला जूट कारखाना - रिसरा (कलकत्ता में
1855)
10. भारत की पहली सीमेण्ट फैक्ट्री - चेन्नई (1904)


11. भारत की पहली रबड़ की फैक्टी - बरेंली (1955)

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. सबसे बड़ा महाद्वीप।
- एशिया
2. सबसे छोटा महाद्वीप।
- आस्ट्रेलिया
3. सबसे बड़ा महासागर।
- प्रशांत महासागर
4. सबसे गहरा महासागर।
- प्रशांत महासागर
5. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा नगर।
- लंदन (ग्रेट ब्रिटेन)
6. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश।
- रूस
7. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश।
- वेटिकन सिटी
8. सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश।
- चीन
9. सर्वाधिक निर्वाचक संख्या वाला देश।
- भारत
10. न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला देश।
- अंटार्कटिका

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है ।
.
2. भारत विश्‍व का सातवां सबसे बड़ा देश है ।
.
3. भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ इं‍डस नदी से बना है |
.
4. वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है, आज विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर बसे शहर है ।
.
5. शतरंज की खोज भारत में की गई थी।
.
6.बीज गणित, त्रिकोण मिति और कलन भारत में ही आरंभ हुआ था ।
.
7. ‘स्‍थान मूल्‍य प्रणाली’ और ‘दशमलव प्रणाली’ का विकास भारत में 100 ईसा पूर्व में हुआ था।
.
8. सांप सीढ़ी का खेल भारत में तेरहवीं शताब्‍दी में तैयार किया गया था
.
9.तिरुपति शहर में बना विष्‍णु मंदिर जो 10वीं शताब्‍दी के दौरान बनाया गया था, विश्‍व का सबसे बड़ा धार्मिक तीर्थ यात्रा गंतव्‍य है।
.
10. विश्‍व का प्रथम ग्रेनाइट मंदिर बृहदेश्‍वर मंदिर, तमिलनाडु के तंजौर में है।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Q:स्टैनले कप का संबंध किस खेल से हैं ? 
Answer: आइस हॉकी
Q.क्वीन एलिजाबेथ कप का संबंध इनमें से किस खेल से हैं 
Answer: हॉर्स रेसिंग
Q:जय लक्ष्मी कप का संबंध किस खेल से हैं 
Answer: टेबल टेनिस
Q:आगा खां कप किस खेल से संबंधित हैं ?
Answer: हॉकी
Q:ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से हैं ?
Answer: क्रिकेट
Q:एशियन कप इनमें से किस खेल से संबंधित है ?
Answer: फुटबॉल
Q:अजलन शाह कप इनमें से किस खेल से संबंधित हैं ?
Answer:हॉकी
Q:मर्सीडीज-बेंजचैंपियनशिप इनमें से किस खेल से
संबंधित हैं ?
Answer: गोल्फ
Q:"द एशेज" नामक टूर्नामेंट किस खेल से जुड़ा हैं ?
Answer: क्रिकेट

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
01. भारत में रुपये का अवमूल्यन प्रथम बार कब
हुआ
उत्तर–1949 ई.
02. उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने
दिया
उत्तर–अल्फ्रेड मार्शल
03. प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल
आय को किससे भाग दिया जाता है
उत्तर–देश की कुल जनसंख्या से
04. ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’
यह कथन किसका है
उत्तर–क्रोऊमर
05. जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की
प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है
उत्तर–गर्ममुद्रा
06. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है
उत्तर–जीडीपी से
07. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत
क्या है
उत्तर–सेवा क्षेत्र
08. भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन
किसके द्वारा किया जाता है
उत्तर–केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
09. वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका
वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं
होता है
उत्तर–जम्मू- कश्मीर
10. भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या
है
उत्तर–बांबे स्टॉक एक्सचेंज

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
• सबसे अधिक टाइम जोन किस देश के अंदर आते हैं - फ्रांस, 12
• किस देश में एक भी नदी नहीं है - साउदी अरब
• कौन से देश के पास सबसे ज्यादा पडोसी देश हैँ - रूस, 16
• कौन से देश में 1983 के बाद एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है - वेटिकन
• किस देश में सभी प्रकार के मौसम पाये जाते हैँ - न्यूज़ीलैण्ड
• दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैँ - भारत
• विश्व के किस देश में सबसे ज्यादा भाषाएँ बोली जाती हैँ - पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), 820 भाषाएँ
• ऐसा कौन सा देश हैं जिसकी कोई आधिकारिक राजधानी नहीं है - नॉरू (Nauru)
• विश्व का सबसे लम्बा देश जहाँ एक भी खेत नहीं है का नाम है - सिंगापुर
• दुनिया का सबसे कम जनसँख्या घनत्व वाला देश कौन सा है - मंगोलिया, 4 व्यक्ति प्रति वर्ग मील
• किस पेड़ को भारत का राष्ट्रीय पेड़ कहा जाता है - बरगद (Banyan Tree)
• दुनिया की सबसे गहरी झील कहाँ पर है - बैकल (Baikel) साइबेरिया
• विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कहाँ पर हैं - ओजोस डेल सलादो, एण्डीज, इक़्वाडोर
• दुनिया का सबसे ऊँचा एयरपोर्ट कहाँ पर है - ल्हासा एयरपोर्ट, तिब्बत
• स्वच्छ पानी की सबसे बड़ी झील का नाम क्या है - सुपीरियर झील
• सबसे बड़ा नेशनल पार्क कहाँ पर हैं - नार्थईस्ट ग्रीनलैंड नेशनल पार्क
• दुनिया के सबसे लम्बे समुद्री पक्षी का नाम क्या है - अल्बाट्रोस (Albatross)
• अमेरिकन स्वतंत्रता लड़ाई किसके बीच लड़ी गयी थी - अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन
• एलेक्सेंडर भारत में कब आया था - 326 ईसा पूर्व (BC)
• मौर्य वंश की स्थापना कब हुयी थी - 322 ईसा पूर्व (BC)
• दिल्ली का लाल किला किसके द्वारा बनवाया गया था - शाहजहाँ
• चन्द्रगुप्त द्वितीय (II) को और किस नाम से जाना जाता था - विक्रमादित्य
• टीपू सुल्तान के शासन के समय मैसूर की राजधानी क्या थी - श्रीरंगपटनम
• अशोक का जन्म कब हुआ था - 269 ईसा पूर्व (BC)
• भारत के आखिरी गवर्नर जनरल का नाम क्या था - सी.राजा गोपालाचारी
• प्लासी के युद्ध में लार्ड क्लाइव ने किसे हटाया था - सिराज-उद-दौला
• ग्रैंड ट्रंक रोड किस शासक के समय में बनवायी गयी थी - शेरशाह सूरी
• राजा विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी क्या थी - उज्जैन
• गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था - शुद्धोधन
• तैमूर कहा का शासक था - समरखंड, मध्य एशिया

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

  • 1. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया ? -- जोन्स साल्क ने

  • 2. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक है? -- बुध

  • 3. भारत मेँ साइमन कमीशन कब आया ? -- 1927

  • 4. भगत सिंह के साथ केन्द्रीय असेंबली मे बम फेकने के कारण कौन गिरफ़्तार हुआ था? -- बटुकेस्वर दत

  • 5. संसार का सबसे प्राचीन भाषा है -- संस्कृत

  • 6. गरसोप्पा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?-- शरावती

  • 7. "मिले सुर मेरा तुम्हारा" लिखा है -- सुरेश माथुर

  • 8. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वाला मुखी पर्वत है ? -- कोटोपैक्सी

  • 9. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं? -- प्लीहा

  • 10. मानव हृदय का एक मिनट में कितनी बार स्पंदन होता है? -- बहत्तर बार




No comments:

Post a Comment