Sunday, 6 March 2016

अंतरिक्ष विज्ञान की महत्वपूर्ण घटनाएँ

* 04/10/1957 को सबसे पहले सोवियत संघ ने स्पूतनीक-1 नामक पहला उपग्रह प्रमोचित किया.
* 03/11/1957
को स्पूतनिक-2 नमक उपग्रह जीवित कुत्ते को अपने साथ अंतरिक्ष मे ले गया. कुत्ते का नाम लाइका था.
*
स्कोर पहला संचार उपग्रह था जिसे 18/12/1958 को अंतरिक्ष मे स्थापित किया गया था.
4
अक्तूबर 1959 को लूना3 पहला उपग्रह था जिसने चंद्रमा के सतह का वो चित्र भेजा जो हम पृथ्वी से नही देख सकते.
* 12
अप्रैल 1961 को वोस्टायेक1 नमक उपग्रह से मानव ने पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा की , पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन थे जिन्होने इस तारीख को पृथ्वी का एक परिक्रमण किया.
* 04
अप्रैल 1963 ई० को वेलएंटीना टेरेशकोवा पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनी जिन्होने वोस्ताक 6 नमक यान से अंतरिक्ष की यात्रा की
.


No comments:

Post a Comment