Saturday, 5 March 2016

वायरस से होने वाले रोग

रोग का नाम
प्रभावित अंग
लक्षण
गलसुआ
पेरोटिड लार ग्रन्थियां
लार ग्रन्थियों में सूजन, अग्न्याशय, अण्डाशय और वृषण में सूजन, बुखार, सिरदर्द। इस रोग से बांझपन होने का खतरा रहता है।
फ्लू या एंफ्लूएंजा
श्वसन तंत्र
बुखार, शरीर में पीड़ा, सिरदर्द, जुकाम, खांसी
रेबीज या हाइड्रोफोबिया
तंत्रिका तंत्र
बुखार, शरीर में पीड़ा, पानी से भय, मांसपेशियों तथा श्वसन तंत्र में लकवा, बेहोशी, बेचैनी। यह एक घातक रोग है।
खसरा
पूरा शरीर
बुखार, पीड़ा, पूरे शरीर में खुजली, आँखों में जलन, आँख और नाक से द्रव का बहना
चेचक
पूरा शरीर विशेष रूप से चेहरा हाथ-पैर
बुखार, पीड़ा, जलन बेचैनी, पूरे शरीर में फफोले
पोलियो
तंत्रिका तंत्र
मांसपेशियों के संकुचन में अवरोध तथा हाथ-पैर में लकवा
हार्पीज
त्वचा, श्लष्मकला
त्वचा में जलन, बेचैनी, शरीर पर फोड़े
इन्सेफलाइटिस
तंत्रिका तंत्र
बुखार, बेचैनी, दृष्टि दोष, अनिद्रा, बेहोशी। यह एक घातक रोग है


No comments:

Post a Comment