Q.1 टीपू सुल्तान की राजधानी थी -
Ans. श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्) Q.2 सन् 1905 में किस क्रान्तिकारी ने "भवानी मन्दिर" नामक पुस्तक लिखी थी? Ans. बारीन्द्र कुमार घोष Q.3 सागौन का सर्वाधिक उत्पादन किस क्षेत्र में होता है? Ans. मध्य भारत Q.4 कौन सा वर्तमान राज्य प्राचीनकाल में "दक्षिण कोसल" के नाम से प्रसिद्ध था? Ans. छत्तीसगढ़ Q.5 सौर मण्डल का सबसे अधिक गर्म ग्रह है - Ans. शुक्र Q.6 चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था? Ans. पुलकेशिन द्वितीय Q.7 निम्न में से अवध के स्वायत्त राज्य के संस्थापक कौन थे? Ans. साद्त खान बरहन-उल-मुल्क Q.8 संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है - Ans. सहारा Q.9 विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से सम्बन्धित है? Ans. जैम्बेंजी Q.10 डेटम रेखा -? Ans. एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊँचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है Q.11 भारत के संविधान के 340वें अनुच्छेद में निम्न में से किनकी दशा के अन्वेषण के लिए आयोग की नियुक्ति का उपबन्ध है? Ans. अनुसूचित जातियाँ और अनुसूचित जनजातियाँ Q.12 निम्न में से उस स्थिति में कौन सी बात सही नहीं, जब अर्थ व्यवस्था में ब्याज दर ऊँची हो जाती है? Ans. उधार देना कम हो जाता है Q.13 अग्निशमन (fire extinguisher) में कौन में कौन सी गैस काम आती है? Ans. कार्बन डाइऑक्साइड Q.14 भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि - Ans. भाप में गुप्त ऊष्मा होती है Q.15 क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमानतः लम्बाई निम्न में से कितनी होती है? Ans. 32" Q.16 विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है? Ans. वाशिंगटन डी.सी. Q.17 निम्न में से कौन सा कर केन्द्र सरकार नहीं लगाती है? Ans. मनोरंजन कर Q.18 बैंक दर का तात्पर्य उस ब्याज दर से है - Ans. जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है Q.19 "घी के दिये जलाना" मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है? Ans. प्रसन्नता व्यक्त करना Q.20 रामायण के अनुसार ब्राह्मणत्व की प्राप्ति के पूर्व विश्वामित्र थे - Ans. क्षत्रिय |
राजस्थान पुलिस,भारतीय रेल,एसएससी,बैंक,पटवारी,संघ लोक सेवा आयोग,टिकट कलक्टर और सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान का संग्रह
Latest Exam Gk Quize
Sunday, 6 March 2016
Top 20 Hindi GK question answer for competitive exams
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment