Saturday, 5 March 2016

प्रमुख खनिज और उसके उत्पादन स्थल

1:- संगमरमर उत्पादन की दृष्टी से राजसमंद पहले स्थान पर है ।
2:- काला संगमरमर भैंसलाना मेँ पाया जाता है ।
3:- हरा संगमरमर उदयपुर मेँ पाया जाता है ।
4:- सीसे की सबसे बड़ी खान "जावर खान" उदयपुर है ।
6:- ऐस्बेस्टोस दो वर्गो मेँ "क्राइसोलाइट तथा एम्फीबॉल" के रूप मेँ पाया जाता है । देश का 90% उत्पादन राज॰ मेँ ऐस्बेस्टोस अग्निरोधी , एवं उष्मा का अचालक होता है ।
7:- रॉक फॉस्फेट यह एक उर्वरक खनिज है । इससे "सुपर फॉस्फेट" खाद बनाई जाती है । झामर कोटड़ा (उदयपुर) प्रमुख खान है ।
8:- तामड़ा इसे "रक्तमणी" भी कहते है । राजमहल की खान (टोँक) मेँ । जिप्सम को "हरसौँठ" कहते हैँ ।
9:- पन्ना जिसे "हरी अग्नि" भी कहते है ।यह "बेरिलियम एवं एल्यूमिनियम" का यौगिक है ।
10:- फायर क्ले /बाल क्ले कोलायत (बीकानेर) मुख्य मण्डी है । यह सिरेमिक उधोग मेँ मुख्य है। विधुत खम्भोँ पे अचालक के रुप मेँ अग्निरोधक पदार्थो के निर्माण मेँ ।
11:- जैसलमेर के सानू क्षेत्र मेँ "स्टीलग्रेड लाइमस्टोन" के भंडार मिले है ।
12:- टंगस्टन वुल्फ्रेमाइट अयस्क से प्राप्त होता है ।
13:- फैल्सपार सर्वाधिक मकरेश (अजमेर) मेँ उत्पादन लगभग 95% ।
14:- फ्लोराइट- मांडोँ की पाल (डूँगरपुर) मेँ ।
15:- घीया पत्थर- उदयपुर जिले मेँ ।
16:- जैसलमेर के घोटारू मेँ गैस के भंडार मिले है ।
17:- राजस्थान का चाँदी उत्पादन मेँ प्रथम स्थान है 90% ।
18:-सीसा-जस्ता- रामपुरा आंगुचा भीलवाड़ा ।
रॉक-फॉस्फेट- झामर कोटड़ा उदयपुर ।
जिप्सम- गोठ मंगलोद नागौर ।
टंगस्टन- डेगाना नागौर ।
ग्रेनाइट- जालौर ।
क्वार्टज एवं केल्साइट- सीकर ।
पन्ना , घीया पत्थर , ऐस्बेस्टोस- उदयपुर ।
हीरा- केसरपुरा प्रतापगढ़ ।
लिग्नाइट कोयला- बीकानेर ।
अभ्रक- भीलवाड़ा ।
प्रेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस- बाड़मेर ।
ताँबा- खेतड़ी झुंझुनू ।

No comments:

Post a Comment