Monday, 7 March 2016

Most Question 2016

1. वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है --नाइट्रोजन
2. हैली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद दिखता है? --76
3. रविवार कि छुट्टी कब आरम्भ हूई? -- 1843
4. बाग्लादेश मेँ गंगा नदी को किस नाम से पुकारतेँ है ? -- पदमा
5. विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादक देश है -- चीन
6. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है ? -- ईटानगर
7. अंधोँ के पढने की लिपि को क्या कहते हैँ ? – ब्रेल लिपि
8. माउंट अबू के दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों ने करवाया था? -- जैन धर्म
9. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य -- उत्तर प्रदेश
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौनथे? -- डब्ल्यू सी बनर्जी 


No comments:

Post a Comment