Tuesday, 1 March 2016

विज्ञान की शाखाएँ

विज्ञान को निम्न शाखाओं में विभाजित किया जा सकता हैः
      • भौतिक विज्ञान: भौतिक विज्ञान के अन्तर्गत आते हैं -
        • भौतिक शास्त्रः भौतिक शास्त्र के अन्तर्गत पदार्थों तथा ऊर्जाओं जैसे कि उष्मा, प्रकाश, चुम्बकत्व और ध्वनि के विषय में अध्ययन आते हैं।
        • रसायन शास्त्रः रसायन शास्त्र के अन्तर्गत अकार्बनिक तथा कार्बनिक पदार्थों के संयोजन, गुण, क्रियाएँ, संरचना आदि के विषय में अध्ययन आते हैं।
        • खगोल शास्त्रः रसायन शास्त्र के अन्तर्गत पृथ्वी से परे समस्त ब्रह्माण्ड के विषय में अध्ययन आता हैं।
      • भू-विज्ञान भू-विज्ञान के अन्तर्गत आते हैं -
        • भूगर्भ शास्त्रः भूगर्भ शास्त्र के अन्तर्गत पृथ्वी की उत्पत्ति, इतिहास तथा संरचना के विषय में अध्ययन आता हैं।
        • समुद्र शास्त्रः समुद्र शास्त्र के अन्तर्गत समुद्रों के विषय में अन्वेषण तथा अध्ययन आता हैं।
        • जीवन विषयक विज्ञान (जीवविज्ञान) जीवविज्ञान के अन्तर्गत आते हैं -वनस्पति शास्त्रः वनस्पति शास्त्र के अन्तर्गत वनस्पतियों के विषय में अध्ययन आता हैं।प्राणी शास्त्रः प्राणी शास्त्र के अन्तर्गत प्राणियों तथा उनके जीवन के विषय में अध्ययन आता हैं।आनुवांशिक शास्त्रः आनुवांशिक शास्त्र के अन्तर्गत वंशो के विषय में अध्ययन आता हैं।औषधि विज्ञानः औषधि विज्ञान के अन्तर्गत रोगो के निदान, उपचार आदि के विषय में अध्ययन आता हैं।

No comments:

Post a Comment