Tuesday, 1 March 2016

Fact of Science

  • डेसीबेल – डेसीबेल ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई है।
  • घनत्व – घनत्व किसी पिंड के द्रव्यमान तथा परिमाण का अनुपात होता है जिसे कि उसके विशिष्ट गुरुत्व के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
  • डायनेमो – डायनेमो एक यंत्र होता है जिसके द्वारा विद्युत उत्पन्न किया जाता है।
    इलेक्ट्रोलिसिसः विद्युत धारा प्रवाहित करके किसी पदार्थ को उसके अवयवों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रोलिसिस कहते हैं।
  • इलेक्ट्रानः अणु के नाभि में स्थित प्रोट्रान्स तथा न्यूट्रान्स की परिक्रमा करने वाले ऋणात्मक आवेशित कणों को इलेक्ट्रान कहा जाता है।
  • तत्वः तत्व मूलभूत रासायनिक पदार्थ होता है जो कि अणुओं के द्वारा बना होता है।
  • ऊर्जाः कार्य करने की योग्यता को ऊर्जा कहा जाता है।
  • हिमांक – हिमांक वह तापमान है जिस पर एक द्रव ठोस हो जाता है।
  • घर्षण – घर्षण उस प्रतिरोध को कहते हैं जो कि दो वस्तुओं को एक साथ रगड़ने से उत्पन्न होता है।
  • गुरुत्व – गुरुत्व आकाशीय पिण्डों के द्वारा एक दूसरे के आकर्षणस्वरूप उत्पन्न बल को कहा जाता है।
  • आर्द्रता – आर्द्रता हवा में उपस्थित वाष्प की मात्रा होती है।

No comments:

Post a Comment